एटीएम में कार्ड की क्लाेनिंग करते आईआईटी पास आउट सरगना बिहार से गिरफ्तार

कोतरारोड थाना पुलिस ने एटीएम में स्कीमर मशीन लगाकर कार्ड की क्लोनिंग करने वाले गिरोह के सरगना को बिहार से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी आईआईटी चेन्नई से बीटेक करने के बाद बिरला ग्रुप में बतौर इंजीनियर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रायगढ़-रांची-बिहार मार्ग पर स्थित एटीएम से भी रुपए निकाले थे। पुलिस ने आरोपी को फिलहाल किरोड़ीमल स्थित एटीएम से रुपए निकालने के मामले में पकड़ा है। 


पांच दिन बिहार में रहकर नजर रखने के बाद पुलिस ने पकड़ा




  1.  


    जानकारी के मुताबिक, पतरापाली निवासी सरोज देवी ने 22 नवंबर को काेतरारोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि किरोड़ीमल नगर स्थित एटीएम से क्लोनिंग के जरिए रुपए निकाले गए हैं। बदमाशों ने महिला सहित अन्य के खातों से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाले थे। इस पर पुलिस ने किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकाले। साइबर सेल के एक्सपर्ट टीम की मदद से पुलिस को बिहार निवासी सुधांशु कुमार के संबंध में जानकारी मिली। 


     




  2.  


    आरोपी ने रायगढ़- रांची- बिहार मार्ग पर स्थित एटीएम से रुपए निकाले थे। इसके साथ ही पुलिस ने कई पुराने मामलों को भी देखा। आरोपी के बारे में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद टीम लगभग 5 दिनों तक बिहार में रुकी रही। अंत में टीम को आरोपी सुधांशु कंपनी में मिला। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया। आरोपी के साथ तीन अन्य युवक भी थे, जिनकी पतासाजी की जा रही है। मामले को सुलझाने में रायगढ़ सायबर सेल की टीम और टीआई रूपक शर्मा का अहम योगदान रहा। 


     




  3. जियो में और बिरला ग्रुप में कर चुका है काम 


     


    अाराेपी ने चेन्नई आईआईटी से बीटेक किया है। हरियाणा में जियो कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम किया था। वह बिहार की एमआर बिरला ग्रुप में काम कर रहा था। उसने स्कीमर मशीन अलीबाबा नाम की वेबसाइट से खरीदी थी। 6 माह पहले यू-ट्यूब से एटीएम क्लोनिंग सीखा और क्लोनिंग कर पैसा निकालने की योजना बनाई। ऑनलाइन साइट से आठ स्कीमर, स्लेक मंगवाए थे। 


     




  4. वैगनआर खरीदकर झारखंड से आए रायगढ़ 


     


    आरोपियों ने योजना बनाने के बाद लैपटॉप, वैगनआर खरीदी और बिहार से झारखंड होते हुए रामानुजगंज, अंबिकापुर और रायगढ़ के एटीएम में क्लोनिंग की। आरोपी के साथी एटीएम लाइन में खड़े होकर लोगों के एटीएम कार्ड को देखा करते थे और एटीएम खाली होने पर उसमें अपना लगाया स्लेक निकालकर स्कीमर के जरिए क्लोनिंग कर रुपए निकालते थे।




Popular posts
महाराज ने पूछा- इस्तीफा दे दोगी तो मैंने कहा- आप कहोगे तो कुएं में भी कूद जाऊंगी: इमरती देवी
धोनी के भविष्य का फैसला करने के लिए पर्याप्त समय, कुछ महीनों में सब स्पष्ट होगा: गांगुली
अंग्रेज फौजी की डायरी पढ़ इंग्लैंड से सागर आए बेटा-पोता, गोरिल्ला युद्ध अभ्यास का रूट देखा, पूर्वज के कदमों के निशान खोजे
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
कश्मीर / लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, कबूला- पाकिस्तानी फौज ने हमले और घुसपैठ की ट्रेनिंग दी