महू दुष्कर्म: कमलनाथ बोले घटना निंदनीय; राकेश सिंह का पलटवार, बोले- सरकार बयानबाजी बंद कर कार्रवाई करे

महू दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर घटना को निंदनीय बताया। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बच्चियों से दरिंदगी अक्षम्य है और बयानबाजी छोड़कर कमलनाथ सरकार को कार्रवाई करना चाहिए। राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते महीनों में मासूम बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इसे रोकने और अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम कमलनाथ ने कहा है कि इंदौर के महू में एक मासूम बालिका से दुष्कर्म व हत्या की घटना बेहद निंदनीय। आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने ट्वीट करके कहा है कि हमने अपने कार्यकाल में बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी की सज़ा देने का कानून बनाया था। होता यह है कि मामला पहले लोअर कोर्ट, फिर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाता है जिससे न्याय मिलने में देरी होती है। उन्होंने कहा कि दुष्टों के साथ दुष्टता का ही व्यवहार होना चाहिए। जो तकलीफ ये दरिंदे बेटियों को देते हैं, वही तकलीफ इन्हें देकर मार देना चाहिए। आखिर कब तक बेटियां दुष्कर्म का शिकार होती रहेंगी। वहीं


Popular posts
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
बावड़ियाकलां आरओबी से लगे साइकल ट्रैक के डिवाइडर तोड़े, अब बढ़ा रहे 100 मीटर एप्रोच रोड
स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे किए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
अंग्रेज फौजी की डायरी पढ़ इंग्लैंड से सागर आए बेटा-पोता, गोरिल्ला युद्ध अभ्यास का रूट देखा, पूर्वज के कदमों के निशान खोजे