बस पर चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसला, टायर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

जिले के गोहद थाना इलाके में गोलंबर तिराहा के पास बस पर चढ़ रहे युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई। घटना शनिवार की रात 11:40 की है। सूचना मिलने पर मृतक को अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। 


बताया जा रहा है कि गोहद के वार्ड क्रमांक 4 अर्जुन कॉलोनी के रहने वाले मुकेश (30) शनिवार की रात किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वे गोलंबर तिराहा बस पर चढ़े, चलती बस में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर नीचे गिर गए। पहिया उनके ऊपर चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोहद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक परिवार में सबसे बड़ा था। उससे दो छोटे भाई सतेंद्र और मनीष भी हैं।


Popular posts
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
बावड़ियाकलां आरओबी से लगे साइकल ट्रैक के डिवाइडर तोड़े, अब बढ़ा रहे 100 मीटर एप्रोच रोड
स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे किए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
महू दुष्कर्म: कमलनाथ बोले घटना निंदनीय; राकेश सिंह का पलटवार, बोले- सरकार बयानबाजी बंद कर कार्रवाई करे
अंग्रेज फौजी की डायरी पढ़ इंग्लैंड से सागर आए बेटा-पोता, गोरिल्ला युद्ध अभ्यास का रूट देखा, पूर्वज के कदमों के निशान खोजे