नमस्ते ओरछा का रंगारंग आगाज; देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक, कमलनाथ का दौरा निरस्त

 पर्यटन नगरी ओरछा में तीन दिवसीय 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव का आगाज शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। यह पहला मौका है जब देश ही नहीं विदेश से आने वाले सैलानियों को बुंदेलखंड की परंपराओं से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। इसमें पर्यटक ओरछा के गौरवशाली साहित्य एवं इतिहास को जान सकेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ और आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया। पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ शुभारंभ करने वाले थे, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के चलते उनका ओरछा दौरा निरस्त हो गया था।


समारोह के पहले दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या से ओरछा आगमन की गाथा का चित्रण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक गाथा को थ्री-डी मैपिंग से जहांगीर महल की दीवारों पर दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन गीतकार, संगीतकार स्वानंद किरकिरे कर रहे हैं। शुभारंभ के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या से ओरछा आगमन, रानी कुंवर गनेश की कथा के बाद ओपनिंग सेरेमनी में संध्या ग्रुप का डांस, क्लिंटन का म्यूजिक शो, बुंदेली आर्टिस्ट तिपन्या के साथ ही संतूर वादन का कार्यक्रम होगा।


Popular posts
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
बावड़ियाकलां आरओबी से लगे साइकल ट्रैक के डिवाइडर तोड़े, अब बढ़ा रहे 100 मीटर एप्रोच रोड
स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे किए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
महू दुष्कर्म: कमलनाथ बोले घटना निंदनीय; राकेश सिंह का पलटवार, बोले- सरकार बयानबाजी बंद कर कार्रवाई करे
अंग्रेज फौजी की डायरी पढ़ इंग्लैंड से सागर आए बेटा-पोता, गोरिल्ला युद्ध अभ्यास का रूट देखा, पूर्वज के कदमों के निशान खोजे